२४ घंटा लाइव संवाददाता/ राजीव गुप्ता / 17 जनवरी 2023 : बचपन में ये कहावत हम सब ने सुना होगा । एक “सब तीर्थ बार बार – गंगा सागर एक बार” ।

लेकिन कई लोग बार बार भी जाने की कोशिश करते हैं। इस बार भी अनगिनत लोगों ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर यहां शाही गंगा स्नान किया ।

इस अवसर पर बिहार के मधुबनी से आए 50 लोगों के एक जत्थे से दो महिलाओं के लापता होने की सूचना आ रही है ।

गंगासगर से 14 जनवरी देर रात गुमशुदा बीना एवं मंजुला देवी नाम की ये दोनों महिलाएं आपस में दो बहनें हैं । दोनों की उम्र 60 वर्ष के आसपास है ।

अगर किसी को इनको जानकारी मिले तो कृपया स्थानीय पुलिस या फिर इनके परिवार वालों को ( 9278312215 इस नं पर ) इसकी सूचना जरूर दें।