२४ घंटा लाइव संवाददाता / मुकेश गौतम/ जौनपुर / २० जुलाई २०२२: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बीते दिन कच्चे मकान मे लगी भीषण आग । घटना है ग्राम गरोठन पोस्ट पोटररिया थाना खेतासराय तहसील शाहगंज का ।

जानकारी के अनुसार सोमवार दिनांक १८ जुलाई को दोपहर लभगभ 1 बजे के आसपास इस कच्चे मकान में आग लगने से किसी की जान भले नही गई लेकिन घर में पड़े बाकी सामानों को जल जाने से आर्थिक रूप से काफी नुकसान हुआ है ।

पीड़िता चंद्रवती पत्नी राम निहोर ने बताया की जब वे धान की रोपाई हेतु दूसरे के खेत मे मजदूरी करने गए थे, तक लोगो ने आकर घर में आग लगने की जानकारी दी, आकर देखे तो सब कुछ जल कर राख हो चुका था । घर मे रखी सारी चीजें जल गई जिसमें गेंहू चावल, कपड़े, चारपाई,बर्तन, पंखे व अन्य जरूरी चीजों के साथ घर में पड़े नगद करीब 10 हजार से अधिक रूपये भी जल कर राख हो गए ।

ऐसे दुखद घटना से इस गरीब परिवार के भविष्य पर ही प्रश्न चिन्ह लगता प्रतीत होता है । फिलहाल सरकार या प्रशासन से मदद की उम्मीद में है परिवार ।