२४ घंटा लाइव संवाददाता/ राजीव गुप्ता/ भाटपाड़ा/ १० जनवरी २०२३: एक समय हुआ करता था जब भाटपाड़ा पौरसभा को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता था । कर्मचारी से लेकर पेंशन भोगी, अधिकारी से लेकर नागरिक ।

लेकिन शायद यहां के लोगों को मिल रही बेहतर सेवा को किसी की नजर लग गई । आज हर कोई कहीं न कहीं नाखुश दिख रहा ।

सबसे बड़ी बात की यहां गरीब मजदूरों को एक ओर आधे महीने दिया जा रहा काम, ऊपर से न मिल पा रहा समय पर उसका वेतन न बूढ़े लाचार हो चुके पेंशन भोगियों को भुगतान ।

इसपर कई नेता लोग तो सीधे मंच से अपने ही पौर बोर्ड पर प्रहार कर रहे हैं लेकिन आज प्रतिवाद का एक अनोखा मिशाल पेश किया वार्ड नं 9 की पार्षद तथा यहां के युवा दिलों के धड़कन प्रियांगू पाण्डेय की अर्धांगिनी ज्योति पाण्डेय।

भले ही राजनीति में काम अनुभव रहा इनका लेकिन आज उनके इस कदम की चौतरफा सराहना हो रही है ।

आज मंगल बार देखा गया अचानक पहुंची पौरसभा में, जहां ज्योति पांडे ने पौर प्रधान के समीप अब तक पार्षद भत्ते के रूप में नगरपालिका से से पाए भुगतान को वापस करने की पेशकश की ।

यहां तक कि पूरे राशि का चेक तक रख दिया उनके सामने । हालांकि ज्योति पाण्डेय के इस प्रस्ताव को पौरप्रधान द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है। लेकिन कल ही उस चेक को पुनः पोस्ट के माध्यम से भेजने की बात भी कह चुकीं हैं पार्षद ।

उनका कहना है अभी इन पैसों की आवश्यकता सबसे अधिक गरीब मजदूरों को है । अतः ये पैसे शायद उन्हें देने के काम में लगाया जा सके । और तो और आगे से भी उन्होंने अपना भत्ता त्याग करने का घोषणा भी कर दिया है ।

यह घटना भले ही पौरसभा के लिए लज्जाजनक हो लेकिन इस पहल की सराहना हर कोई कर रह है । आज सांसद अर्जुन सिंह ने भी एक सभा मंच से ज्योति पाण्डेय के इस निर्णय का तहे दिल से स्वागत किया ।

और इसी के साथ बंगाल के इतिहास में ज्योति पाण्डेय पहली महिला पार्षद बनी, जिन्होंने अपना भत्ता त्याग दिया । शायद ही इससे पहले किसी महिला पार्षद ने ऐसा कदम उठाया हो ।