झारखंड से बंगाल – तिरंगे पर छिड़ा बवाल ।

0
41

24 घंटा लाइव संवाददाता/ राजीव गुप्ता/ 29 जुलाई 2023: कल से लगातार सोशल मीडिया में तर्क का विषय बना हुआ है तिरंगे से छेड़छाड़ का मामला । आरोप के अनुसार कल शुक्रवार भाटपाड़ा रेल ब्रिज के ऊपर लगाया गया था विवादित तिरंगा जिसमे अशोक चक्र के जगह दर्शाया गया था चांद तारा ।

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दावा किया जा रहा है की इसे गुरुवार को ही देखा गया था और तर्क बढ़ने पर इसे खोल लिया गया ।

आज भाटपाड़ा पौरसभा के दीवार पर दिखा विवादित तिरंगा

 

लेकिन विवाद थामते ना थामते आज पुनः उस विवादित झंडे को भाटपाड़ा थाने के ठीक विपरीत पौरसभा के एक दीवार पर लहराते देखा गया ।

Add : SHILPA’S

जबकि मुहर्रम के दौरान तिरंगे से छेड़छाड़ का ये इकलौता मामला नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में भी ऐसा ही मामला सामने आया है । जहां पलामू जिले चैनपुर थानाक्षेत्र के डालटनगंज कल्याणपुर इलाके में कंकरी मार्ग पर शुक्रवार को निकले मुहर्रम के जुलूस में भी कुछ ऐसा ही दिखा था दृश्य ।

Add : Ganesh Seth

इस जुलूस में दिखे तिरंगे से अशोक चक्र हटाकर उसमे उर्दू में कुछ लिखा हुआ तो था ही, साथ ही उसमें तलवार भी अंकित किया गया था ।

Add : Gita Construction

आखिर ऐसा करने के पीछे क्या है इनका मकसद, या सोच ये प्रश्न बना ही हुआ है । लेकिन इसपर प्रशासन से लेकर राष्ट्रवादी लोगों की चुप्पी हैरान कर रही है आम लोगों को।

Add : R Chandra Jrs

हालांकि भाटपाड़ा में निकले ताजिया के जुलूसों में नजारा विवादों से अछूता रह । यहां जुलूस में निकले युवकों के हाथों में बखूबी देखा गया देश का राष्ट्रीय ध्वज सबका प्यारा तिरंगा ।

भाटपाड़ा में निकले मुहर्रम के जुलूस में दिखा सम्मानित राष्ट्रध्वज

फिर भी उन लोगों से सवाल रह ही जाता है की आखिर तिरंगे से छेड़छाड़ करना कितना उचित है और क्या है इसकी वैधानिकता ।

Giri Medical

कहीं भाटपाड़ा में विवादित तिरंगा का दिखना यहां के शांत माहौल को बिगड़ने की कोशिश तो नहीं ? इससे  प्रशासन पूरी मुस्तैदी से निपटने को कोशिश भी करती दिखाई दे रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here