२४ घंटा लाइव संवादाता / रवि सिंह / भाटपाड़ा / १८ मार्च २०२३ : कल एक स्कूल के समीप खेल रहे नाबालिग बच्चो पर हमला करने का गंभीर आरोप लगा था पास ही रहने वाले अमित साव नामक एक युवक पर।
टिफिन के वक़्त खेलते हुए बच्चों पर अचानक टूट पड़ने का आरोप लगाया गया था हमले के शिकार हुए बच्चों द्वारा । इस बाबत भरी संख्या में भाटपाड़ा थाना के समीप हाजिर होकर परिजनों द्वारा भाटपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज किया जाता है।

कल ही भाटपाड़ा स्टेट जनरल हॉस्पिटल में बच्चों के स्वास्थ्य जाँच कराया गया तथा अभियुक्त अमित साव को भी गिरफ्तार कर लेती है पुलिस।आज १८ मार्च अभियुक्त अमित साव को बैरकपुर अदालत में पेशी हेतु ले जाया गया।

हालाँकि इन मासूम बच्चों के अभिभावकों तथा स्थानीय लोगो द्वारा ऐसे तुच्छ मानसिकता वाले व्यक्ति के लिए उचित सजाकी मांग कि मांग की गई है ।