माध्यमिक परीक्षा २२ : कांकिनाड़ा आर्य विद्यालय : प्रथम स्थान पर ऋषभ कुमार साव

0
160

२४ घंटा लाइव संवादाता / रवि सिंह / कांकिनारा / ३ जून २०२२ : आज राज्य भर में घोषणा हुआ माध्यमिक परीक्षा का परिणाम । कांकिनाड़ा आर्य विद्यालय से कुल ४५२ परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमे २०१ छात्र तथा २५१ छात्राएं थीं ।

Add : Bright Coaching

इनमे से  ९७ प्रतिशत यानि  १९५ छात्रों एवं  ९८.८ प्रतिशत यानि  २४८ छात्रों ने सफलता हासिल किया। पुरे विद्यालय को मिलकर कुल ९८ प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल किया

Add Panjabi Gharana
इस विद्यालय के छात्रों में तथा समूचे विद्यालय में प्रथम स्थान में रहे रंजीत प्रसाद साव के पुत्र ऋषभ कुमार साव जिनका प्राप्त अंक है ६३९ अंक, ६२६ अंक प्राप्त कर पुरे विद्यालय तथा छात्रों दोनों में दूसरे स्थान पर रहे सुजल रजक (पिता राजेश रजक) तथा दिवाकर साव के पुत्र प्रिंस कुमार साह ५७१ अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे।
Add : Halisahar Municipality
वहीँ छात्राओं की बात करें तो रंजीत साव की पुत्री अनन्या साव ने ६२२ अंक लाकर पुरे विद्यालय में तीसरे तथा छात्राओं में अव्वल रही जबकि ५८५ अंक पाकर दूसरे तथा पुरे विद्यालय में चौथे स्थान को प्राप्त की है संतोष रजक की पुत्री निशा रजक तथा तीसरे स्थान में सुभाष रजक की पुत्री नंदनी रजक रहीं जिसका प्राप्त अंक है ५५९।
Add Crystal Inn
विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सफलता प्राप्त शिक्षार्थियों को सुभकामनाएँ दी तथा २४ घंटा लाइव के ओर से भी सभी शिक्षार्थियों व विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों को अभिनन्दन करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here