रंग बिरंगी रही ताजिया की जुलूस

0
40

24घंटा लाइव संवादाता/ राजीव गुप्ता/ बैरकपुर/ 30 जुलाई : कल संपन्न हुआ मुस्लिम समुदाय का पर्व मुहर्रम । शनिवार दशमी के दिन विभिन्न इलाकों से ताजिया निकलते देखा गया, जिसमे तरह तरह के करतब भी प्रदर्शित हुए ।

Add : Subham Medica

एक ओर जहां प्रशासन चौतरफा नजर बनाए रक्खी तो दूसरे ओर राज्य के सत्ताधारी दल के सैनिक भी इलाके इलाके में रास्ते पर रहे मुस्तैद ।

मंच पर उपस्थित पार्षद व विधायक गण
भाटपाड़ा : सेवा मंच पे उपस्थित पार्षद, विधायक तथा नेतागण
लोगों का अभिवादन करते हुए विधायक सोमनाथ श्याम

पहले हम बात करते हैं इस दौरान हुए कुछ अप्रिय दृश्य की जब नवमी के दिन पहली घटना नैहटी स्टेशन पर घाटी जहां हुगली के इमामबाड़ा जाते हुए मुस्लिम समुदाय के ही दो गुट आपस में भिड़ गए तथा हाथापाई में महिला समेत 5 लोग बुरी तरह घायल हुए ।

ताजिया के दौरान हाजीनगर के मंच पर एकसाथ सुबोध अधिकारी व राजू सहानी

दूसरी घटना का जिक्र करें तो कांकीनाड़ा स्टेशन के ऊपर रथतल्ला ब्रिज के ऊपर एक विवादित तिरंगे का लगाया जाना शायद ही सभ्य समाज को प्रिय लगा हो ।

Add : Krishna Traders

लेकिन इन दो अपवाद के अलावा इस बार मुहर्रम में ताजिया काफी अलग अंदाज में भी देखा गया । प्रशासन के दिशा निर्देश के तहत अधिकांश जुलूस या प्रदर्शन अस्त्र शस्त्र विहीन तथा मादक मुक्त हो रहे ।

Giri Medical

रही बात ताज़िए की तो मुख्य रूप से कांकीनाड़ा बरई पाड़ा में ताजिये के रूप में दिखा IFL टावर तो जगद्दल 5 नं गली में गोरखपुर के मशहूर महल की आकृति दी गई ।

Add : Gita Construction

हजीनगर में देखा गया मशहूर pk फिल्म के मुख्य किरदार को तो दूसरी ओर टीटागढ़ में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा बैरकपुर के लोकप्रिय सांसद अर्जुन सिंह के रूप सजाया गया छोटे कलाकारों को ।

टिटागड़ के जुलूस में सांसद अर्जुन सिंह तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुप में बाल कलाकार ।

कुल मिलाकर इसबार नायाब तरीके से हिंदू मुस्लिम एकता के साथ “हजरत ईमाम हुसैन” के याद में पालन हुआ मुहर्रम  ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here