आप कब मना रहे हैं राखी ? जानिए बिशेसज्ञों की राय।

0
162

२४घण्टा लाइव संवादाता / स्वेता गिरी / १० अगस्त : भाई बहन के बिच पवित्र रिश्ते के त्यौहार को शायद मुहूर्त का नजर लग गया हो जैसे। इसबार रक्षाबंधन या राखी मनाने हेतु कई तरह के तर्क दिये जा रहे हैं।  किसी के अनुसार राखी ११ अगस्त को मानना शुभ है तो किसी के अनुसार १२ को

Add : Keshri Light House

कल यानि ११ तारिक को भद्रा होने के कारण कुछ ज्योतिषाचार्य मत दे रहे हैं कि इस समय राखी नही बांधना चाहिए लेकिन अन्य एक ज्योतिष इन बातों का खंडन करते हुवे कह रहे हैं कि भद्रा तो है लेकिन उसका वास पृथ्वी पर नही है

Add : Halisahar Municipality

यह तर्क भी दिया जा रहा है की जिस प्रकार यज्ञ करने हेतु भद्रा का अग्नि वास देखा जाता है उसी प्रकार भद्रा का वास पृथ्वी पर होगा या नही यह भी देखा जाता है ।

Advertisement

उनका यह भी कहना है की इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को है की गुरुवार को पूर्णिमा होने और भद्रा का पृथ्वी पर वास नही होने से कोई दोष नही लगेगा।  अतः उनकी मानें तो गुरुवार को सुबह 10:35 मिनट के बाद और रात्रि 09:40 मिनट के पूर्व भाई अपनी बहनों से राखी बंधवा सकते हैं।

Add Crystal Inn

इसके साथ संकोच की स्थिति में यह विकल्प भी बताया जा रहा है।
अभिजीत मुहूर्त:12:06pm-12:57pm
अमृत काल: 06:55pm-08:20pm
विजय मुहूर्त: 02:14pm-03:07pm
चर का चौघड़िया: 8:30-09:55pm
12 अगस्त को 7:05 से पूर्व

इसके बाद कुछ लोगों का सवाल आ रहा है की क्या भाई बहन के प्रेम के बीच में कोई मुहूर्त आ सकता है ?

Black Harbour Add

हम तो सलाह देते हैं की हमारे हर त्योहार खुशियों के होते हैं और खुशियों का कोई मुहूर्त नहीं होता है तथा ईश्वर का दिया हुआ हर क्षण ही शुभ होता है।  राखी गुरुवार हो या शुक्रवार, इस पवित्र बंदन को मन से मनाइये तथा अपने बहन के प्रति एक जिम्मेदार भाई बने रहने का प्रण करें  । आप सभी पाठकों को राखी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here