२४घण्टा लाइव संवादाता / स्वेता गिरी / १० अगस्त : भाई बहन के बिच पवित्र रिश्ते के त्यौहार को शायद मुहूर्त का नजर लग गया हो जैसे। इसबार रक्षाबंधन या राखी मनाने हेतु कई तरह के तर्क दिये जा रहे हैं। किसी के अनुसार राखी ११ अगस्त को मानना शुभ है तो किसी के अनुसार १२ को।

कल यानि ११ तारिक को भद्रा होने के कारण कुछ ज्योतिषाचार्य मत दे रहे हैं कि इस समय राखी नही बांधना चाहिए लेकिन अन्य एक ज्योतिष इन बातों का खंडन करते हुवे कह रहे हैं कि भद्रा तो है लेकिन उसका वास पृथ्वी पर नही है।

यह तर्क भी दिया जा रहा है की जिस प्रकार यज्ञ करने हेतु भद्रा का अग्नि वास देखा जाता है उसी प्रकार भद्रा का वास पृथ्वी पर होगा या नही यह भी देखा जाता है ।

उनका यह भी कहना है की इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को है की गुरुवार को पूर्णिमा होने और भद्रा का पृथ्वी पर वास नही होने से कोई दोष नही लगेगा। अतः उनकी मानें तो गुरुवार को सुबह 10:35 मिनट के बाद और रात्रि 09:40 मिनट के पूर्व भाई अपनी बहनों से राखी बंधवा सकते हैं।

इसके साथ संकोच की स्थिति में यह विकल्प भी बताया जा रहा है।
अभिजीत मुहूर्त:12:06pm-12:57pm
अमृत काल: 06:55pm-08:20pm
विजय मुहूर्त: 02:14pm-03:07pm
चर का चौघड़िया: 8:30-09:55pm
12 अगस्त को 7:05 से पूर्व
इसके बाद कुछ लोगों का सवाल आ रहा है की क्या भाई बहन के प्रेम के बीच में कोई मुहूर्त आ सकता है ?

हम तो सलाह देते हैं की हमारे हर त्योहार खुशियों के होते हैं और खुशियों का कोई मुहूर्त नहीं होता है तथा ईश्वर का दिया हुआ हर क्षण ही शुभ होता है। राखी गुरुवार हो या शुक्रवार, इस पवित्र बंदन को मन से मनाइये तथा अपने बहन के प्रति एक जिम्मेदार भाई बने रहने का प्रण करें । आप सभी पाठकों को राखी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।