अलविदा “लता जी”

0
260

24GhontaLive संवाददाता / राजीव गुप्ता / 6 जनवरी : 1942 में महज 13 साल की उम्र में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली लता मंगेशकर आज इस दुनिया में नहीं रही ।

Add : Purnima Swarnkar Srivastava

पहली अपनी पहली गायकी की बाद अब तक 36 भारतीय भाषाओं में 30,000 से ज्यादा गाना गाने वाली भारत रत्न विजेता स्वर कोकिला आज ने आज 92 साल की उम्र में हमें कह दिया अलविदा ।

कोरोना के बाद पिछले 8 जनवरी से अस्पताल में इलाजरत थीं, लेकिन पिछले 5 दिन से हालत नाजुक होने के कारण ICU में थी “भारत रत्न” लता मंगेशकर ने आज दम तोड दिया।

Advertisement

लता जी अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।

Advertisement 8240054075

उनके निधन पर बॉलीवुड के साथ साथ पूरा देश डूब गया शोक में, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किस पर दुख जताया तथा देश के प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर जताई अपनी संवेदना ।

Add Panjabi Gharana

24 घंटा लाइव के तरफ से भी हम लता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here