केदारनाथ दर्शन करके लौट रहे हेलीकॉप्टर हुई दुर्घटना का शिकार, ७ की गई जान।

0
171

२४ घंटा लाइव संवादाता / रबी सिंह / उत्तराखंड / १८ अक्टूबर २०२२ : केदारनाथ ले जा रहे हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने से उसमे सवार २ पायलटों समेत कुल ७ लोगों की मौत हो गई है।

केदारनाथ जाने के लिए पैदल के अलावा हेलीकॉप्टर सेवा देने के लिए  कंपनियां मौजूद हैं। श्रद्धालुओं को फाटा से केदारनाथ ले जा रहे  हेलीकॉप्टर के इस दर्दनाक हादसे के घटने पर संज्ञान लेते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर संवेदना जताई है।
Add : Ayat Wallpapers
हालाँकि सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। लेकिन जब तक रहत टीम वहां पहुँचती, सभी लोगों की मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार निचे की तरफ उतारते वक़्त गरुडचट्टी के पास पहाड़ी से टकराने के कारन यह हादसा हुआ है।
Add : Keshri Light House
हादसे के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई।  माना जा रहा है की ख़राब मौसम इस हादसे की मुख्य वजह रही।
BanglarGarbHLR
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने त्वरित जांच के आदेश देने के साथ सरकार के ओर से मृतक के परिवार वालों के लिए आर्थिक मुआवजे की घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here