क्या दीक्षा के साथ होगा न्याय व उचित कानूनी कार्यवाही ?

0
125

२४ घंटा लाइव संबादाता / रवि सिंह/20 अक्टूबर 2022: कई कठनाइयों को झेलते हुए इस वर्ष अपनी पहली करवाचौथ को यादगार बनाया उत्तर प्रदेश के वाराणसी के नजदीक पिंडरा विधानसभा के अंतर्गत नाथपुर गांव की दीक्षा ने ।

Add : Ayat Wallpapers

अपने पति अभिजीत के लंबी उमर की कामना करते हुए उसने बताई अपनी दास्तां ।


दर असल दीक्षा यादव और अभिजीत राजभर दोनों एक ही गांव के रहने वाले तथा बचपन से एक दूसरे को पसंद करते हैं । हालांकि अभिजीत फिलहाल गुजरात में नौकरी करता है ।

Add : B Das & Son’s

बालिग होने पर दीक्षा ने अपनी मन की बात परिवार वालों को बताई परंतु इसपर घर वाले राजी नहीं हुए ।

Adv : Sri Construction

पीछले महीने ही दीक्षा ने घर वालों के खिलाफ कदम उठाते हुए अपनी मर्जी से अभिजीत संग गुजरात जाकर विवाह कर लिया था ।

Add : Keshri Light House

परंतु अपने दबंग पिता के फितरत को जानती थी दीक्षा । उसे डर था की पुलिस महकमे में अच्छी पकड़ होने के कारण, अभिजीत के परिवार वालों को झूठे मामले में फंसा कर सताएंगे उनके पिता । अतः उसने खुद से पुलिस को अपने इस फैसले के बारे में बता दिया ।

लेकिन आरोप है की सब कुछ जान कर भी लड़के को लेकर कुल 6 लोगों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया पुलिस ने । यहां तक कि अभिजीत के घर वालों को काफी सताया भी ।

अतः खुद को न्यायाधीश के समक्ष पेश करने के उद्देश्य से आज 20 अक्टूबर सिंधौरा थाने में खुद को आत्मसमर्पण किया दीक्षा ने ।

Add : Baba Briyani

कानून के अनुसार 20 अक्टूबर को ही दीक्षा को अदालत में पेश करना जरूरी था। लेकिन किसी तरह आज का समय जाया किया गया । इस विषय को मछलीशहर के संसद तथा वाराणसी ग्रामीण SP के संज्ञान में लाया भी गाया

Advertisement

अब कल 21 अक्टूबर महामहिम न्यायाधीश के समीप उसे अपनी बात कहने का मौका देना है।

Black Harbour Add

क्योंकि 22 तारिक से पुनः न्यायालय को दीपावली के लिए बंद हो जाना है । आज रात फिलहाल दीक्षा को  “नारी निकेतन ” में रक्खा गया है।

अपने विवाह का पंजीकरण प्रमाणपत्र दिखाती दीक्षा

अब देखते हैं यहां भी होता है कोई खेल या
पुलिस निभाती है अपनी जिम्मेदारी ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here