बिहार में पहले चरण का मतदान : अबतक शांति पूर्ण – एक बजे तक लगभग २५% वोट !

0
370

निजी संबाद दाता :: २४ घंटा लाइव :: २८ अक्टूबर :: पटना :: बिहार विधानसभा चुनाव में आज 71 सीटों पर पहले चरण के मतदान में देखा गया मतदाताओं का उत्साह। इसमें वोटिंग प्रतिशत काफी महत्व रखता है क्योंकि कोरोना महामारी के बीच चल रहा ये देश का पहला चुनाव है |

इसमें सुबह-सुबह ही देखी गई बूथों पर लोगों की कतार । सुबह 11:00 बजे तक के रिपोर्ट के अनुसार 5 विधानसभा के प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो 235 रजौली में 22.35% – 236 हिसुआ में 26.54%  – 237 नवादा में 24.7%  – 238 गोविंदपुर में 25.8% – 239 वारिस अलीगंज में 19.85% मतदान हुए हैं |

प्राप्त सूत्रों के अनुसार मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देश का सख्ती से पालन किया जा रहा है। पहले चरण में मतदान के लिए 31 हजार 380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिन सीटों पर 16 से अधिक प्रत्याशी हैं, वहां दो-दो बैलेट यूनिट की व्यवस्था है। इस चरण में 41 हजार 689 बैलेट यूनिट का उपयोग होगा। कोरोना संक्रमित या मानक से अधिक तापमान वाले मतदाताओं को अंतिम घंटे में मतदान करने का मौका मिलेगा।

अभी तक फिलहाल इतना ही और अपडेट के लिए नजर बनाए रखिए 24 घंटा लाइव पे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here