भाटपारा में योगदान मेला – आगे होगा कौन सा खेला ?

0
196

24 घंटा लाइव संवाददाता / भाटपाड़ा / 8 अगस्त : भींगे मौसम के दरमियान एक गरमाहट देखा जा रहा है भाटपाड़ा में । आज भाटपाड़ा में होने जा रहा है एक मेगा योगदान शिविर ।

Advertisement

यानी आज भाजपा से कई नेता शामिल होने जा रहे हैं तृणमूल कांग्रेस में । हालांकि यह आयोजन युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गोपाल राउत के सौजन्य से किया जा रहा है ।

अर्जुन बनाम गोपाल

फाल्गुनी पात्र के जिला सभापति रहते हुए बैरकपुर संगठनिक जिला में 6 सीटों पर आगे थी भाजपा ।

Looser Rabin Bhattacharya & Gainer Falguni Patra

लेकिन रोबिन भट्टाचार्जी के जिला सभापति रहते हुए यहां की 7 विधानसभा सीटों में से 6 पर हार का मुंह देखना पड़ा भाजपा को । अपने घर यानी भाटपाड़ा सीट को बचाने में तो कामयाब रहे अर्जुन सिंह पर अब लगता है अपने साथियों को बिछड़ने से नहीं बचा सकेंगे सांसद महोदय ।

Adv : LOKENATH BANQUET

भाटपाड़ा में देखा गया था अर्जुन सिंह के रहते संतोष सिंह, प्रियंगु पांडे जैसे पुराने भाजपा नेताओं की हमेशा अनदेखी होती रही ।

जिन भाजपा नेताओं को होना पड़ा उपेक्षा का शिकार

यहां तक कि उमाशंकर सिंह जैसे निष्ठावान पार्टी नेता को अध्यक्ष पद का कार्यकाल भी पूरा नहीं करने दिया गया । उनके जगह हाल ही में तृणमूल से आए रविन भट्टाचार्जी को बना दिया गया जिला सभापति ।

जिसका परिणाम सबके सामने है ।

आज रविन भट्टाचार्य ने तो भाजपा की लुटिया डुबोया ही, इसके अलावा प्रियंगु पांडे ने भी चुनाव पूर्व ही थाम लिया था तृणमूल का दामन ।

आज वही लोग अर्जुन सिंह को छोड़ तृणमूल का दामन थामने जा रहे हैं, जो अर्जुन सिंह के परछाई के नाम से जाने जाते थे । जिन लोगों के वजह से इलाके में हमेशा उपेक्षा का शिकार होते रहे अन्य भाजपा कर्मी गण ।

इन लोगों में मुख्य रूप से अरुण साव, तरुण साव, सोहन चौधरी, बबलू साव व दीपक साव जैसे स्थानीय नेता शामिल हैं ।

Advr : Gopal Raut

अब देखना यह है की गोपाल राउत का हाथ पकड़ कर तृणमूल में आने के बाद 11 नंबर वार्ड में बनती है कौन सी जुगलबंदी ।

इनका क्या होगा ?

क्योंकि यहां के पौर प्रतिनिधि सोहन चौधरी के पुराने साथी रहे मन्नू साव काफी पहले ही तृणमूल में आ चुके हैं और आजकल वे गोपाल राउत से अलग-थलग ही रहते हैं ।

इसी पोस्ट के कारण पत्रकार राजीव गुप्ता को पीटने हाथ उठने को आमादा हुए थे तरुण साव

तरुण साव वही व्यक्ति हैं जो कि प्रधानमंत्री मोदी जी का तनिक भी बुराई या कटाक्ष सुन कर अपना आपा खो देते हैं ।

यहां तक की हमारे चैनल के मुखिया राजीव गुप्ता पर साधु मोड़ के समीप हमला करने की उतारू हो गए थे। सरेआम अपमानित भी किया था ।

आज भाजपा से शामिल होंगे तृणमूल में ?

लेकिन वक्त है जो घूम के आता है और लोगों को अतीत की याद दिलाता है ।

ये वही लोग हैं जो की तृणमूल में वापस जाने पर प्रियांगु पांडे पर गुप्तांग कटाने जैसा कटाक्ष तक किया था ।

सबसे बड़ा सवाल

आज वक्त उनसे सवाल करेगा की उनका सब कुछ सुरक्षित है तो ? ना की अपना सब कुछ सुरक्षित रखने के लिए ही आज वे तृणमूल में आ रहे हैं ?

Adv
Adv : Keshari Light House

लेकिन लेकिन इसी भाटपाड़ा में राज विश्वास, गोपाल साव, अशोक साव जैसे लोग हैं जो की आज भी भाजपा में ही डंटे हुए हैं ।

आज भी भाजपा में डटे हुए, जिला सचिव : बैरकपुर OBC मोर्चा

गौर करने लायक एक और बात है की, भाजपा में राज्य कमेटी के सदस्य रहे प्रियांगु पांडे, तृणमूल में आने के बाद भी कहीं ना कहीं अलग थलग ही देखे जा रहे हैं । ना उन्हें मिला कोई पद, ना सम्मान । आज इन नेताओं के पार्टी में आ जाने से शायद फिर एकबार दबा दिए जाएंगे ।

Advertisement 8240054075

ऐसी स्थिति में कोई बड़ा कदम भी उठा सकते हैं पांडे जी ।

Priyangu Pandey ने क्यों बदला अपना प्रोफाइल Picture

देखना है खेला दिवस के मौसम में कौन कौन खेल हो रहा है भाटपाड़ा में ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here