युवा नेता ने चुप्पी तोड़ी, टूटेगी जीतू अमित की जोड़ी ?

0
352

24GhonraLive संवाददाता / राजीव गुप्ता / भाटपाड़ा / 12मार्च 2021 :
भाटपारा में फिर एक बार राजनीतिक सरगर्मी जोरों पर है। अब यहां भी एक युवा नेता अलग होने जा रहे हैं पार्टी से।
काफी मशक्कत के बाद पार्टी आलाकमान के द्वारा प्रार्थी की घोषणा संभव हो सकी है। यहां से तृणमूल के प्रत्याशी हैं जितेन्द्र साव।
प्रत्याशी तालिका घोषणा के बाद ही यहां बगावत या नाराजगी की बू तो आ ही रही थी । जबकि उन सब पर विराम लग गया ।

जीतू साव को टिकट मिलने के बाद का दृश्य

लेकिन पिछले कई दिनों की घटना को देखा जाय तो नोआपारा के निवासी राज्य युवा तृणमूल के साधारण संपादक सम्राट तपादर, इसके अलावा कल ही हालिसहर के पूर्व सभापति तथा पौर प्रधान अंशुमान राय ने असम्मानित होने का हवाला देते हुए बागी होकर पदत्याग कर दीया था ।

সোশ্যাল মিডিয়ায় তার পোস্ট

पर यहां हम बात कर रहे हैं जगदल टाउन तृणमूल कांग्रेस के युवा सभापति अमित साव की ।
बता दें की बीते दिनों जीतू साव के साथ हर समय उनके सभी कार्यक्रमों में उनके साथ देखे जाते थे वो हैं अमित साव।

अमित साव को भाजपा से तृणमूल में वापस आने का कारण भी थे जीतू साव। तभी से जीतू व अमित की जोड़ी बनी रही।

भाजपा से वापस तृणमूल में आते हुए अमित

पर अमित का आरोप है की जीतू साव के प्रत्याशी बनने के बाद, पार्टी के ओर से उन्हें नजरंदाज किया जा रहा है।
नौबत यहां तक है कि किसी भी वक्त अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैंं अमित ।

Advertisement 8240054075

ज्ञात हो कि अर्जुन सिंह को चुनाव का बाजीगर माना जाता है। अमित का आरोप है की पार्टी के ही कुछ बड़े नेता अर्जुन सिंह से सांठ गांठ करके जीतू साव को हरने का षड्यंत्र कर रहे हैं। दूसरे ओर युवा टीम में अमित साव की अच्छी पकड़ रहने के कारण उन्हें अलग थलग कर पाने से युवा समाज में भी फूट डालना संभव होगा। ऐसे में सभी लोग साथ मिलकर न रहने से अर्जुन जैसे बाजीगर को सिकस्त देना इतना आसान तो नहीं है। लेकिन राजनैतिक विश्लेषकों के अनुसार सभी को मिलकर एकजुटता से लड़ाई करने से अर्जुन को मात देना असंभव भी नहीं है।

Advertisement

ऐसे वक्त में हर एक व्यक्ति अहम है । अतः सभी को मिल कर आगे की तैयारी में लगना होगा । पर देखना है आगेे क्या कदम उठाती है पार्टी आलाकमान, तथा   किस ओर जायेंगे अमित ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here