ABSVP की सफलता, स्वर्णकारों को मिलेगा आर्थिक सहायता ।

0
543

24 घंटा लाइव संवाददाता /राजीव गुप्ता/ कोलकाता / 18 दिसंबर 2020 :

वर्तमान समय में एक ओर व्यावसायिक मंदी तो दूसरी ओर बड़ी-बड़ी कंपनियों का स्वर्णकारिता क्षेत्र में उतरना छोटे व मझोले स्वर्णकार परिवारों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

केंद्रीय महामंत्री श्रवण कुमार सोनी

प्रतिस्पर्धा के इस दौर में एक ओर जब आर्थिक तंगी के कारण ऐसे कारोबारी काफी पीछे रह जा रहे हैं, साथ ही साथ उनके लिए अपने परिवार का भरण पोषण ही एक बड़ा चैलेंज बनकर सामने आ रहा है ।

समाज की समस्याओं को संसद के समक्ष पेश करते श्रवण जी

वैसे तो हर व्यवसायिक समाज का एक संगठन होता ही है एवं इस संदर्भ में भी स्वर्णकार समाज हेतु सैकड़ों संगठन मौजूद है ।

Advertisement (Contact for Wholesale)

लेकिन अगर गौर किया जाए तो स्वर्णकार समाज के हित में, उनकी मौलिक जरूरतों को बारीकी से समझ कर, सरकारों से इनके हक के लिए जमीनी स्तर पर लड़ाई कर रहा है तो वह है “अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद “

Adv
Adv : Keshari Light House

ऐसा ही अनुभव रहा इस संस्था से जुड़े स्वर्णकार बंधुओं का।

संस्था के पश्चिम बंगाल के कन्वीनर उमेश सराफ ने हमसे एक खास बातचीत में कहा कि ‘विभिन्न समय पर सरकारी योजनाओं में स्वर्ण कारों की भागीदारी निश्चित कराने में भी संस्था ने अहम भूमिका निभाई है।’

Advertisement

वर्तमान में स्वर्णकार लोगों की एक बड़ी समस्या है तो वह है आर्थिक तंगी ।

इस विषय में भी केंद्र से लेकर राज्य सरकारों के समझ इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया गया।

स्वर्णकार के रोजगार में पैसों की तंगी के कारण रोजगार में आ रही दिक्कतों की मांग को WBIDC, DIC में पत्राचार किया गया ।

यहां तक कि ये मुद्दा देश के उच्चतम सदन राज्यसभा में भी उठाया गया है।

जिसका परिणाम यह रहा कि बंगाल सरकार की ओर से एक योजना के तहत स्वर्णकार बंधुओं के लिए सब्सिडी युक्त लोन देने की व्यवस्था चालू की जा सकी है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3463534960410018&id=100002606448401

संगठन द्वारा कि गई मांगों पर गम्भीरता से संबंधित विभाग द्वारा विचार किया गया है और पहले चरण में केवल 25, स्वर्णशिल्पीयो के लोन की अर्जी ग्रहण की जाएगी ।

 

इस योजना में कुछ जरूरी शर्तों के साथ मशीनों एवं रोजगार हेतु 50 हजार से लेकर 25 लाख तक का जरूरत के अनुसार लोन दिया जायेगा।

इस लोन के आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज :

1) दुकान के किराए के बील या एग्रीमेंट की कोपी या खुद की हो तो टैक्स रसीद

2) आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड

3) बैंक की पासबुक की कोपी

4) IT रिटर्न फाइल ( 2 लाख के उपर के लिये)

सारे दस्तावेज को लेकर सोमवार 21/12/2020 तक अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद् के केंद्रीय बंगाल मंत्री श्री श्रवण कुमार सोनी से समपर्क करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here