२४ घंटा लाइव संवादाता / राजीव गुप्ता / ११ अगस्त : बिभिन्न प्रकार के असमंजश के बीच आखिर कार आज भाटपाड़ा तृणमूल कांग्रेस के द्वारा मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव।

देखा गया एकसाथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए पार्षद व पूर्व प्रशासक गोपाल राउत, टाउन २ के सभापति तथा पार्षद जीतेन्द्र ( जीतू ) साव, उप प्रधान देबज्योति घोष, RTA सदस्य प्रियांगु पांडेय तथा पार्षद व CIC “नूर ए जमाल” जैसे तृणमूल नेतागण।

इस कार्यक्रम में तृणमूल की महिला समर्थकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

देखा गया की रास्ते से आने जाने वाले राहगीरों को भी इन महिलाओं ने राखी बांधा तथा उनका मुँह मीठा कराया वहीँ इन्होने अपने नेताओं के कलाई पर भी रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन का पवित्र त्योंहार पालन किया।