२४ घंटा लाइव संवादाता / राजीव गुप्ता / १२ मई २०२३ : इस वक़्त पूरी तरह से मुश्किल की स्थिति में है पाकिस्तान। हजारो करोड़ के सरकारी खजाने के घोटाले का आरोप लगा है देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा PFI प्रमुख व पूर्व क्रिकेटर इमरान खान।

इस आरोप में बुधवार को पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा गिरफ्तार किये गए थे इमरान। उसके बाद से ही उनके समर्थकों ने पुरे देशभर में उग्र प्रदर्शन करना शुरू किया है, जिसमे करीब ४० लोगों की मौत हुई है।

आज शुक्रवार को सुप्रीमकोर्ट में पेश किया गया इमरान को जहाँ उन्हें २ हफ्ते के लिए जमानत मिल गई। इस फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट के जज पर ही नाराजगी जाहिर किया प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने।

लेकिन इसके बाद भी, चूँकि इमरान पर और भी ३ अलग अलग मामले है। उन्हें दूसरे केस में गिरफ्तार करने सुप्रीम कोर्ट के बाहर हाजिर हुई पंजाब पुलिस। इसी बीच पाकिस्तानी कैबिनेट की अहम बैठक में इमर्जेन्सी लगाने की सिफारिश की गई है।

माना जा रहा है की इमरान को किसी भी हालत में आजाद नहीं होने देना चाहती है सहबाज़ सरकार।
इमर्जेन्सी के बारे में सोंचने का मतलब कहीं न कहीं मनमानी करने का मन बना रही है सरकार।

हालाँकि इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने १७ मई तक इमरान खान के किसी भी मामले में गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी है।

बाबजूद इसके खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे इमरान ने कोर्ट से लाहौर तक ट्रांजिट बेल की अर्जी भी लगाई है। अब देखना है क्या पाकिस्तान में लगता है इमर्जेन्सी या फिर हालत पर काबू कर लेती है सरकार । कोर्ट ने तो फ़िलहाल छोड़ दिया – क्या बख्शेगी सहबाज सरकार ?