कथनी ही नहीं करनी भी नेक है

0
93

२४ घंटा लाइव संवाददाता / राजीव गुप्ता/ बैरकपुर / २५ अक्टूबर २०२२ : आज तड़के हुए बम धमाके के हादसे से जान गवाने वाले बच्चे के लिए संवेदना तो सभी ने ब्यक्त किया । किसी ने प्रशासन के व्यवस्था पर सवाल दागा ।

Add : Ayat Wallpapers

लेकिन बाबजूद इसके कुछ लोग हैं जो महेश साव नामक अन्य एक घायल हुए बच्चे को स्वस्थ रूप से उसके परिवार तक पहुंचने की पूरी कवायद में लगे हैं ।

Add : Keshri Light House

घटना की खबर पा कर फौरन उसे अपोलो अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई । वार्ड नं 11 के पार्षद तरुण साव ने बच्चे के उपचार में होने वाले सभी खर्च वहन करने का एलान किया ।

Naihati Mother’s Lap

दूसरे ओर प्रियांगु पांडेय ने परिवार को आर्थिक सहायता देने के उपरांत आवश्यकता अनुसार हर तरह से सहायता देने का वादा किया ।

Advertisement

इतना ही नहीं, शाम होते होते सीधे अस्पताल पहुंच कर बच्चे के स्वास्थ्य तथा चिकित्सकीय हालचाल जानने की कोशिस करते देखे गए प्रियांगु पांडेय तथा तरुण साव, साथ में दिखे वार्ड नं 20 के पार्षद अभिमन्यु तिवारी तथा जगद्दल युवा तृणमूल सभापति अमित साव को ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here