पुलिस के जाल में जेल से फरार कैदी मो. सहाबुद्दीन

0
131

24 घंटा लाइव संवादाता / वासिम खान / आसनसोल / 06 नवंबर 2022: हत्या से लेकर कई मामलों में जान से मारने की कोशिश के आरोपी तथा जेल से फरार कैदी, मो. सहाबुद्दीन को कल 5 नवंबर नियामतपुर थाने द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।

Add : Baba Briyani

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मो. सहाबुद्दीन उर्फ सोनू जामुरिया थाना अंतर्गत इस्लामनगर के श्रीपुर मोड़ का निवासी है । इसके पिता का नाम मो. सहादत अंसारी बयाया जा रहा है ।

Add : Ayat Wallpapers

सोनू पर असामाजिक गतिविधियों समेत हत्या की कोशिश, हत्या तथा जेल से भागने का आरोप है । पुलिस को इसकी तलाश थी ।

कई दिनों से उसके अपने एक रिश्तेदार के घर आने की खबरें मिल रहीं थी । 5 नवंबर शनिवार को सुबह ही विस्वस्त सूत्रों के हवाले से पुख्ता सूचना थी की वो अपने रिश्तेदार के घर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पहुंचने वाला है ।

Add : B Das & Son’s

इसकी सूचना नियामतपुर थाने को दी गई । आदेश मिलते ही थाने के तरफ से सिविल ड्रेस में इलाके को घेर लिया गया ।

Naihati Mother’s Lap

शाम होते ही सोनू को आते देखा गया, लेकिन शातिर दिमाग सहाबुद्दीन उर्फ सोनू ने शायद पुलिस की मौजूदगी को भांप लिया तथा भागने की कोशिश करते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया ।

Add : Keshri Light House

मो. सहाबुद्दीन के खिलाफ कई थानों में संगीन मामले हैं । जिसमें

1) कुल्टी थाने में 19 जनवरी 2017 को U/s-498A/323/326/307/448/506 I.P.C. व Arms Act के तहत 25/27 धाराओं में दर्ज मामले का Case No— 37/17 है ।

Black Harbour Add

2) मधुपुर (Chittaranjan) रेल पुलीस द्वारा 22/05/17 को दर्ज Case No-30/17 में U/s-25(1b)a/26 Arms Act लगाया गया है।

Advertisement

3) आसनसोल (S) थाने में 22/06/17 को दर्ज Case No-256/17 में भी U/s-224 I.PC का धारा लगाया गया था ।

ऐसे संगीन मामलों के कैदी सहाबुद्दीन (सोनू) 24/07/22 से फरार चल रहा था । इस एवज में कार्याही करते हुए उसे कल पुनः गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here