मातम में डूबा भाटपाड़ा उत्सव, नृत्य कलाकार का आया शव

0
872

24 घंटा लाइव संवादाता / रबी सिंह/ भाटपाड़ा / 26 जनवरी 2024: 19 जनवरी को शुरू हुआ 10 दिवसीय भाटपाड़ा उत्सव ।

Bhatpara Utsav 2024

लेकिन इसके तीन दिन पहले ही कल 25 जनवरी घटे एक हादसे में मातम में बदल दिया संपूर्ण खुशनुमा जगमगाते माहौल को ।

Jagddal Utsav 2024

जानकारी के अनुसार मंच पर नृत्य प्रदर्शन करने के पश्चात अचानक किसी हादसे का शिकार हुआ सजल बारूई नामक २२ वर्षीय एक नृत्य कलाकार ।  वहां से  उसे फौरन ले जाया गया नजदीकी भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में। जहां पे उसे मृत घोषित किया गया ।

Add : Ganesh Seth

घटना के बाद से ही काफी उत्पन्न गहमा गहमी के माहौल को देखते हुए तत्काल उत्सव को विराम दिया गया ।

अब वितर्क का विषय बना मौत के कारण को लेकर । किसी का कहना है की मृत्यु विद्युत के चपेट में आने से हुई तो किसी के अनुसार हृदयगति रुकने से हुई है

Vimal Saree

इसपर उत्सव कमिटी के सभापति अमित गुप्ता ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा ‘ये एक दुर्घटना मात्र है तथा विद्युत से दुर्घटना की बात से इंकार किया। उन्होंने कहा की अगर विद्युत से कुछ हुआ होता तो और भी लोग इसकी चपेट में आ सकते थे।

फिर भी विषय जांच का है तथा पोस्ट मार्टम के रिपोर्ट से बहुत कुछ साफ हो जायेगा । अतः किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले हमें रिपोर्ट आने तक इंतजार करना उचित होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here