BHATPARA में क्यों 9-2-11 पर अशमंजश

0
243

24घंटा लाइव संवाददाता / राजीव गुप्ता / बैरकपुर/ 5 फरवरी: भाटपाड़ा में कल सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद रहा काफी उथल पुथल का माहौल, क्योंकि उम्मीदवारों की सूची में कुछ ऐसे नाम नदारद रहे जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता और ऐसे भी नाम आए जिसकी तृणमूल कर्मियों को न थी उम्मीद ।

इसके बाद विशेषकर नजर दौड़ाई जाए तो जो नजारा दिखा मानो स्थिति नौ दो ग्यारह की रही ।

Add : Purnima Swarnkar Srivastava

यहां डायनामिक पौरप्रशासक के नाम से परिचित गोपाल राउत को 9 या 11 से लड़ने की उम्मीद थी पर उन्हें दिया गया 2 न: से । हालांकि इसपर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई ।

Black Harbour Add

9 न: पे शकुंतला गुप्ता को टिकट देकर गोपाल राउत के पसंदीदा सीट 11 पर प्रबल दावेदार मन्नू साव या सोहन चौधरी को न देकर यहां 23 जनवरी नेताजी के जन्मदिन पर भाटपारा के नेताजी यानी सासंद अर्जुन सिंह से पंगा लेने वाले एक युवा अमित साव को हटाकर दूसरे पंगा पुरुष तरुण साव को टिकट दे दिया गया ।

यहां के तृणमूल कर्मियों का सवाल है की क्या ये वार्ड केवल अर्जुन सिंह से पंगा लेने वालों के लिए आरक्षित किया गया था ?

Add Crystal Inn

हालांकि इस सीट से अमित साव को टिकट मिलने से कोई खास विरोध की स्थिति पैदा नहीं हुई थी, लेकिन दोबारा किए गए बदलाव पर अंदर ही अंदर सुलग रहा है ज्वाला । जो आज शायद किसी भी वक्त फटने की उम्मीद है ।

Naihati Mother’s Lap

आखिर हो भी क्यों ना। एक तरफ यहां से 3 बार के जीते हुए नेता सोहन चौधरी तो दूसरे तरफ प्रबल दावेदार मन्नू साव जिन्होंने इस वार्ड में काम करके लोगों की सेवा में दिन रात जी जान से किया था मेहनत ।

Advr : Gopal Raut

परंतु उम्मीदवारी की बात जब आई तो इनके ही पत्ते काट दिए गए ।

Advertisement

ये था हमारा विश्लेषण पर देखना है आगे होता क्या है ।

Adv : LOKENATH BANQUET

अब देखना है की कौन टिकता ही मैदान में और क्या निचोड़ निकलता है इस 9 -2-11 का ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here