२४ घंटा लाइव संवाददाता/ राजीव गुप्ता व रवि सिंह / बैरकपुर/ २१ जनवरी २०२३ : आलोक राजोरिया के बैरकपुर कमिशनरेट की जिम्मेदारी मिलते ही बदल रहा है यहां का माहौल।

कई तरह के परियोजनाओं के तहत प्रशासनिक व्यवस्था को लगातार मजबूत किया जा रहा है । आज लोग सीधे अपनी शिकायत सुना पा रहे उच्च अधिकारियों को ।

जिस प्रकार से पुलिस महकमे के कर्मठ जवानों को चिन्हित कर सम्मानित कर रहे हैं पहले ऐसा पहल काफी कम देखा गया था ।

जहां पूर्व में ईमानदारी का फल कई बार ट्रांसफर या डिमोशन के तौर पर मिलते देखा गया था, वहीं आज अच्छे काम पर सम्मान मिल रहा ।

इससे पुलिस महकमे में अपनी जिम्मेदारी के प्रति साकारात्मक प्रेरणा तथा ऊर्जा प्रदान का काम हो रहा है इस अधिकारी के नेतृत्व में ।

इस कुनबे में कदम रखते ही नगरपाल आलोक राजोरिया ने कहा था भाटपाड़ा को नए रूप में दिखाने का प्रयास किया जाएगा ।

यहां पर 12 नं गली को छोड़ बाकी सभी जगह धीरे धीरे बंद हुए हैं हीरोइन गांजे जैसे नशे तथा अन्य अवैध कारोबार ।

पहले की तुलना में काफी कम हुए हैं अराजकता का माहौल । उसी कदम में आज फिर एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी भाटपाड़ा पुलिस प्रशासन को ।

एक गुप्त सूचना के आधार पर PC OC सुब्रत हालदार के अगुवाई में वार्ड नं 8 में छापा मार कर एक कुएं से बरामद किया किया करीब डेढ़ सौ जिंदा देसी बम ।

अब इस मामले की आगे की जांच में जुट गई है पुलिस ।