२४ घंटा लाइव संवादाता / रवि सिंह / भाटपाड़ा / १० मार्च २०२३ : बीते रात भाटपाड़ा पुलिस को मिली और एक सफलता। कल गुरवार रात भाटपाड़ा के थानाध्यछ अनुपम मंडल के नेतृत्व में पीसी पार्टी द्वारा चलाया गया एक तलाशी अभियान।

इस दौरान 14 नं वार्ड के गली नं 15 में कचरे के ढेर से बरामद हुआ लगभग 10 जिंदा बम। इस बरामदगी को बड़ी सफलता पुलिस , लेकिन आखिर इस बम को बनाया ही क्यों गया था इसकी जांच में जुट गई है पुलिस प्रशासन।
हम बता दें कि बर्तमान नगरपाल आलोक राजोरिया के कुशल मार्गदर्शन में कई जगहों पर ऐसे बिस्फोटक गोली और पिस्तौल की बरामदगी होने से आपराधिक मामलों में कमी देखि जा रही है। इससे अपराध पर और भी काबू करने में काफी सहयोग मिलेगा,

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। टॉलरेंस के मामले में कमी आई है CP का दावा है अगर लोगों का समर्थन मिलता रहा तो जल्द ही काफी बदलाव दिखेगा भाटपाड़ा के माहौल में।

लगभग देखा अभी जा रहा है जब-जब बम रिकवर हुई है भाटपाड़ा में हमेशा आना-जाना रहा बम स्क्वायड टीम का आज भी बम स्क्वायर टीम पहुंचेगी भाटपाड़ा थाना बमों को किया जाएगा डिफ्यूज लोग आवाज से दहशत में ना हो ।