संपन्न हुआ रेल्वे कर्मचारी संघ का रक्तदान शिविर

0
431

24 घंटा लाइव संवाददाता/ बरेली/ 13 दिसंबर:

हर वर्ष के तरह इस बार भी सफलता पूर्वक संपन्न हुवा पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारी संगठन : PKRS एवं PRAYAS REWO के द्वारा आयोजित 17 वां रक्तदान शिविर

कार्यक्रम में उपस्थिति

कड़कड़ाते ठंढ के बीच निर्धारित समय के अनुसार ही सुबह ठिक 10:30 बजे कार्यक्रम का सुभारंभ कर दिया गया।

Advertisement (Contact for Wholesale)

यह शुभ कार्य का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक, जामनगर श्री आशुतोष पंत के हाथों किया गया।

Advertisement (CALL 6290656551)

हालांकि अन्य गणमान्य अतिथियों में डा I. S. तोमर (पूर्व मेयर), श्री J. C. पालीवाल, डा प्रदीप जागर, श्री बलवंत सिंह, डा मनु नीरज, श्री इकबाल सिंह, श्री अमित पंत, श्रीमती इंदिरा टंडन, विनोद जोशी व मुकुल भट्ट शामिल हुए।

कोरोना काल में आयोजित ईस शिविर में कुल 73 लोगों ने रक्तदान किया । गौर करने की बात थी की इसदीन रक्तदान करने में महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

रक्तदान करते लोग

इस कार्यक्रम के लिए रेलवे कर्मचारी संगठन ने काफी पहले से तैयारियां कर रखे थे । कोरोना कल के कारण सभी प्रकार के स्वास्थ्य विधि का भी भरपूर ध्यान रखा गया।

रक्तदान करती महीला

कार्यक्रम के सफलतापूर्ण संपन्न होने पर PRKS के मंडल मंत्री तथा सक्रिय समाज सेवी श्री पंकज दत्त भट्ट ने सभी अतिथियों, रक्तदाताओं व समस्त सहयोगियों का आभार जताया तथा आनेवाले दिनों में यूं ही संस्था के समाजसेवा मूलक कार्य में साथ रहने का निवेदन किया।

सभी अतिथियों ने भी पंकज भट्ट के आवेदन का समर्थन किया।

इस कार्यक्रम को संपन्न करने के भूमिका में श्री विनय चतुर्वेदी, सुभाष द्विवेदी, राजगुरु यादव, श्री भवेष कुमार, राकेश यादव, आनंद शरण, राजीव रंजन, सत्यव्रत गौतम व K K विश्वकर्मा प्रमुख रहे ।

ज्ञात हो कि PRKSPRAYAS REWO साल भर ही कोई ना कोई समाज सेवा बुला कार्य में खुद को निहित रखती है तथा आगामी 25 से 27 दिसंबर तक जरूरतमंद लोगों के बीच एक निःशुल्क वस्त्र दान कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here