24घंटा लाइव संवाददाता/ राजीव गुप्ता/ बैरकपुर/ 28 जुलाई 2023: पुलिस कमीशनर के तौर पर आलोक राजोरिया के ज़िम्मेदारी संभालने के बाद से पहले की तुलना में काफी बदलाव आया है बैरकपुर शिल्पांचल में।

बरकरार है शांति तथा कानून व्यवस्था। लेकिन रह रह कर इसमें भी जैसे सेंध लगाने का किया जा रहा है प्रयास । व्याप्त है मुहर्रम की तैयारीयां ।

इलाके इलाके में एक ओर प्रशासन के तरफ से नजरदारी राखी जा रही है, साथ ही शासक दल के लोग भी जगह जगह जाकर जायजा ले रहे हैं तैयारियों का ताकि शांतिपूर्ण रूप से मनाया जा सके मुहर्रम ।

आज नवमी है तथा कल यानी शनिवार 29 जुलाई को मनाया जाएगा मूल परब । लेकिन इसके पहले ही आज शुक्रवार को सुबह नैहटी स्टेसन में दो गुटों के आपस में भिड़ जाने से कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए ।

दूसरे ओर भाटपाड़ा रेल ब्रिज पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ तथा अपमान की शिकायत तूल पकड़ते जा रही है । आरोप के अनुसार कल बुधवार को इस ब्रिज के ऊपर एक तिरंगा लहराया हुआ दिखाई दिया जिसमे “अशोक चक्र” की जगह इस्लामिक “चांद तारा” लगाया गया था ।

इसके सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच जाती है । हालांकि आज हमारे संवादाता ने जाकर खुद से देखने की कोशिश करने पर वहां ऐसा कुछ पाया नहीं गया ।

जबकि कुछ लोगों का कहना है की उन्होंने अपने आंखों से ये देखा है तथा बाद में इसे हटा दिया गया । अब ये हमारे द्वारा पुष्टि करना संभव तो नहीं की इसकी सच्चाई क्या है ।

लेकिन अगर ऐसा किया भी गया हो तो समय रहते शायद उठा लिया गया हो कदम । कहीं यहां शांति का वातावरण भंग हो, इससे पहले उसे हटा दिया गया है शायद । इस बाबत कई लोगों ने यह कहा कि इस झंडे को उन्होंने खुद लगा हुआ देखा था तो कुछ लोग वीडियो बनाने का दावा कर रहे हैं ।

हम ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करते हैं। ना ही ऐसा करने का कोई अधिकार किसी के पास है या नहीं । इसकी वैधानिकता के विषय में कई तरह के तर्क भी हो सकते हों । लेकिन कोई देशप्रेमी अपने देश के आन बान शान अपने तिरंगे से छेड़ छाड़ को शायद ही बर्दाश्त कर पाए ।

कई लोगों का यहां तक कहना है की इसी तरह के कार्यों से पुनः भाटपाड़ा समेत आसपास के इलाकों को अशांत करने की शाजिस रची जा रही है।
अतः प्रशासन से मांग की जा रही है की इस घटने व इसकी वैधानिकता की जांच होनी चाहिए तथा दोषियों पाए जाने पर उसे उचित सजा भी मिलनी चाहिए, ताकि और कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके।