राजनीति से अछूता नहीं रहा राजनेताओं का बैनर

0
451

24 घंटा लाइव / राजीव गुप्ता / भाट पाड़ा/ 02दिसंबर:  जहां उत्सव और उत्सव के बाद जारी है बंगाल में बैनर की राजनीति ।

शायद उसी कारण बैनर भी अछूता नहीं चर्चा से।

कांचरापाड़ा में फाड़ा गया शुभ्रांशु राय का बैनर

एक और दिखा गया जहां बीच कांचरापाड़ा में बीजपुर विधायक शुभ्रांशु राय के बैनर को छठ पूजा के दौरान ही नुकसान पहुंचाया गया।

Advertisement

वहीं दूसरी ओर भाटपारा में भी देखा गया भाजपा कार्यकर्ता उमेश राय के द्वारा लगाए गए बैनर को भी नहीं बख्शा गया।

Advertisement (CALL 6290656551)

उमेश राय के बारे में अगर बात की जाए तो, वे एक साधारण लेकिन भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं में से एक माने जाते हैं।

Advertisement

यह एक ऐसे साधारण कार्यकर्ता हैं जो बिना किसी तामझाम के, बिना किसी गुटबाजी किए।

उमेश राय

अपनी सीमित क्षमता के अंदर, किसी पद के लालसा से परे रहकर, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्श से प्रेरित होकर समाज सेवा मुल्क कार्य में भी लगे रहते हैं ।

छठ पूजा में जनसेवा करते उमेश राय

भाटपाड़ा भाजपा की बात की जाए तो, आज अनेकों ऐसे छोटे-मोटे कार्य करता है जो लोग अपने स्वार्थ सिद्धी हेतु गुटबाजी करते हुए पार्टी की या तो छवि बिगाड़ रहे या तो संगठन को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। लेकिन की उमेश राय की बात की जाए तो इन सब चीजों बिलकुल दूर रहकर पार्टी के हर कार्यक्रम में लगभग हिस्सा लेते हैं ।

मीडिया में पार्टी का पक्ष रखते उमेश राय

उमेश राय ने हमसे एक खास बातचीत में कहा की : “ना मैं किसी राजनैतिक खानदान से ताल्लुकात रखता हूं, ना किसी पद वगैरह की लालच रखता हूं। अपनी कमाई का एक हिस्सा समाज के लिए निकलता हूं, तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मादारी को निभाने की पूर्ण कोशिश करता हूं।”

विभिन्न मंच पर उमेश राय

शायद यही कारण है की उन्हें देखा गया था, लॉकडाऊन के दर्मियां नैहटी से लेकर श्यामनगर तक जरूरतमंदों के बीच लगातार महीनों तक खाना वितरण करते रहे ।

छात्र मंच पर उमेश राय

इस बार छठ पूजा के दौरान भी ब्रतियों में साड़ी, सूप व पूजन सामग्री वितरण किए ।

राजनैतिक कार्यक्रम में उमेश राय

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here