90 लाख रुपए की लूट में आरोपी TMC पार्षद बबलू

0
581

24घंटा लाइव संवादाता/ वसीम खान / आसनसोल / 24 मार्च 2024: हरियाणा के सोनीपत जिले के व्यवसाई परदीप त्यागी को प्राइम लोकेशन की जमीन दिलाने के नाम पर उन्हें आसनसोल बुलाकर, बंदूक की नोक पर 90 लाख रुपए की लूट का मामले का हुआ खुलासा ।

Standard Glass House

इस संबंध में आसनसोल उत्तर थाना में 7 आरोपीयों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है । सबसे हैरानी की बात है की इन आरोपियों में एक नाम आसनसोल नगर निगम के 65 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद नदीम अख़्तर उर्फ बबलू का भी नाम सामिल है ।

The Lay Lawn

जानकारी के अनुसार इन लोगों पर जिसमे 392 व 120-B धारा के तहत केस दर्ज किया गया है ।

यहां यह भी बताते चलें कि प्रदीप त्यागी ने कहा था की दिल्ली में उनकी मुलाकात सलानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर विनायक कॉम्प्लेक्स के निवासी सय्यद जावेद रहमान के साथ उनकी जान पहचान अगस्त 2023 में हुई थी ।

धीरे धीरे पहचान बढ़ते ही जावेद रहमान ने उन्हें बताया की आसनसोल के एक प्राइम लोकेशन में जमीन उपलब्ध है, जो की सुलभ मूल्य पर दिला सकते हैं । तभी व्यवसायी त्यागी उनकी बातों में फंस गए ।

उसके बाद 20 फरवरी को कोलकाता आने के बाद 21 फरवरी को पहुंचें आसनसोल । जिसके बाद उनके साथ ये घटना घटी जिसकी उन्हें उम्मीद ही ना थी।

वही इस विषय में आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी अमित हाल्दर ने कहा की पुलिस जांच कर रही है और मिहिजाम से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है जिसे अदालत से रिमांड में लेकर पूछताछ जारी है । बाकी 6 लोगों की भी तलाश जारी है जो बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे ।”

प्राथमिकी में रूपनारायणपुर निवासी सय्यद जावेद रहमान, आसनसोल 65 नंबर वार्ड के पार्षद नदीम अख़्तर उर्फ बबलू, बराकर मनबरिया के कादिर खान, आसनसोल कोर्ट के अधिवक्ता चंद्र शेखर प्रसाद के अलावा गोपाल झा तथा अफरोज खान के नाम दर्ज है ।

Add : Ganesh Seth

जबकि पार्षद बबलू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की ‘ मुझपर गलत इल्जाम लगाया गया है । पुलिस जांच कर रही है, दोषी पाया गया तो खुद से जेल चला जाऊंगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here